भोपाल, राजधानी के घोड़ा पछाड़ डेम में नहाने गये तीन इंजीनियरिंग छात्रों की डूबने से मौत मौत हो गई। वहीं कोलार के कजली खेड़ा में बने स्टाप डेम और तलैया इलाके में स्थित छोटी झील में नहाने गये किशोरों की भी डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से पटना, नागदा में रहने वाले पीयूस रंजन और सोनू कुमार जहां राजधानी के कोलार इलाके में किराये से रहते थे, वहीं नागदा, उज्जैन का रहने वाला अंकित एलएनसीटी कॉलेज के हॉस्टल में ही रहता था।
तीनों छात्र आज सुबह घोड़ा पछाड़ डेम में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। कॉलेज के अन्य छात्र और मृतक के दोस्त मृत्युंजय ने बताया कि तीनों मृतक छात्र एलएनसीटी कॉलेज से बीई फास्ट ईयर में सेंकड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे थे। छात्रों की परीक्षा चल रही थी और आज उनका अंतिम पेपर था। मृत्युंजय ने बताया कि आखिरी पेपर देकर सभी छात्रों का ग्रुप करीब साढ़े दस बजे कॉलेज से बाहर आ गया। उनके ग्रुप में शामिल करीब दर्जन भर दोस्त वापस जाने के लिए बस का इंतजार कररहे थे। लेकिन बस आने में करीब तीन घंटे का समय बाकी था। इसी दौरान सभी दोस्तों का नहाने का प्लान बना औरसभी दोस्त पैदल ही पास के स्थित घोड़ा पछाड़ डेम में नहाने जा पहुंचे। नहाते समय अचानक पीयूस रंजन, सोनू कुमार और अंकित गहरे पानी में चले गये। जहां डूबने से उनकी मौत हो गई। दोस्तों ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने दोस्तों को बचाने के साथही मदद मांगने केलिए फोन लगाने के प्रयास किये लेकिन नेटवर्क न मिलने के कारण फोन नहीं लग सके। जिसके बाद एक साथ ने किसी तरह उंचाई पर चढ़कर डायर 100 को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ अन्य दोस्तों की मदद से मृतकों के शवों को डेम से बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि डेम से थोड़ी दूरी पर ही कई फिट गहरा गड्ढा है। और अन्जाने में ही छात्र अचानक उस गड्ढे में समा गये। वहीं उन्हें तैरना भी नहीं आता था। जो उनकी मौत का कारण बन गया। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद शवों को पोस्ट मार्टम के लिए मरचुरी भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। और परिजनों के आने पर ही शवों का पीएम कराया जाएगा। थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।