भोपाल, एयर इंडिया ने मानसून के दौरान कम यात्रियों को देखते हुए सावन स्पेशल पैकेज शुरू किया है ।इसमें सस्ती दरों पर यात्रियों को यात्रा का ऑफर दिया जा रहा है ।सावन स्पेशल ऑफर 21 जून से 20 सितंबर तक के लिए दिया गया है ।इस आफर में अग्रिम टिकट बुक कराकर भोपाल से गोवा वाया मुंबई एक और का किराया 27 सौ रुपया निर्धारित किया गया है। अमृतसर और जम्मू के लिए 2500, दिल्ली के लिए 2200,और मुंबई के लिए 19900 में बुकिंग कराई जा सकती है। यह किराया इकोनॉमी क्लास के लिए है। इसमें यात्रा निरस्त होने पर किराया वापस नहीं होगा। यात्रा की तिथि बदलने पर यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क देना होगा। सावन के महीने में लोगों को सस्ती हवाई यात्रा का यह ऑफर पसंद आ सकता है।