मुंबई, रविवार सुबह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. उद्धव ने भी अपने पुत्र आदित्य ठाकरे के साथ अमित शाह, मुख्यमंत्री फडणवीस तथा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. शाह एवं ठाकरे के बीच ‘मातोश्री’ में करीब डेढ़ घंटा बैठक हुई. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में अमित शाह ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ठाकरे से चर्चा की. साथ ही राष्ट्रपति के उम्मीदवार को लेकर शिवसेना के सुझाव लिए. अमित शाह और उद्धव ठाकरे की ये मुलाकात राष्ट्रपति चुनाव को लेकर काफी अहम है. सूत्रों की माने तो इस बैठक की खास बात यह रही कि कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अमित शाह के साथ बैठक में मौजूद थे मगर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रावसाहेब दानवे को ठाकरे ने बैठक से दूर रखा. सूत्रों की माने तो हाल ही में दानवे ने महाराष्ट्र के किसान आंदोलन को लेकर जो बयान दिया था शायद इसी वजह से ठाकरे ने उन्हें बैठक से दूर रखा. गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ अमित शाह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. अब बंद कमरे में क्या बातें हुई यह बातें तो फिलहाल सामने नहीं आ पाई है मगर माना जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से शिवसेना एवं भाजपा के बीच संबंधों में आई दरार को लेकर भी ठाकरे व शाह के बीच बातचीत हुई है. मातोश्री में हुई इस मुलाकात से मुमकिन है दोनों पार्टियों के बीच दिखाई देने वाली तल्खी खत्म हो जाएं। यदि ऐसा होता है तो इसका असर साफतौर पर राष्ट्रपति चुनाव पर दिखाई देगा।