उज्जैन, सोशल मीडिया के जरिए लूटमार ,ठगी और धोखाधड़ी की घटनाएं बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही हैं । हाल ही में राजस्थान के एक युवक को 7 से 10 हजार रूपये में आईफोन 7 देने के नाम पर उज्जैन के युवकों ने एक युवक के साथ लूट करके उसके पैसे से छुड़ा लिए। साथ ही उसके ऊपर चाकुओं से घातक हमले कर दिए। इस घटना में जो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।वह तीनों नाबालिग हैं।
8 जून को भरतपुर राजस्थान के गांव आनाह थाना सेवर के शुभम को वॉट्स एप पर आईफोन 7 को 10000 हजार की कीमत पर उपलब्ध कराने का भरोसा दिला कर उसे उज्जैन बुलाया ,और चाकुओं से हमला कर उसे घायल करके उसे लूट लिया।