जयपुर,राजस्थान में पिछले चौबीस घंटों के दौरान दो अलग-अलग सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो ग। अलवर जिले के मांढण थानाधिकारी रामकिशन के अनुसार दिल्ली से झुंझुनूं जा रही एक कार डम्पर से टकरा जाने से कार में सवार झुंझुनूं निवासी प्रकाश चन्द्र (50), नवीन जाट (18) तेन सिंह जाट (40), पंकज जाट (27) की मौत हो गई। बीकानेर के पुलिस उप अधीक्षक (सदर) राजेंद्र सिंह के अनुसार बीछवाल इलाके में ट्रक और चार पहिया वाहन में हुई भिड़ंत में कालूसिंह राजपूत (32), सोहनसिंह राजपूत (30), महावीर सिंह राजपूत (19) की मौके पर मौत हो गई। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा उस समय हुआ जब एक कारखाने में काम करने वाले श्रमिक काम खत्म करके अपने घर लौट रहे थे।