कोटा, एम्स के नतीजों में टॉप 10रेंक पर कोटा का कब्जा रहा है और अब इन एतिहासिक नतीजों के बाद कोटा ने शिक्षा नगरी के रूप में एक बार फिर से खुद को साबित किया है। एम्स के नतीजों में कोटा से कोचिंग कर रही सूरत की निशिता पुरोहित ने पहली रेंक हांसिल की है। इसी तरह से दूसरी रेंक पर अर्चित गुप्ता, तीसरी पर तमोघना घोष, चोथी पर निपुण चंद्रा, पांचवीं पर हर्ष अग्रवाल, छठी पर रिश्वराज, सातवीं पर हर्षित आनंद, आठवीं पर रिंकु शर्मा, नौवीं पर अभिषेक और दसवी रेंक पर मनीष मुलचंदानी रहे हैं।
कोटा ने इन नतीजों के बाद ख़ुद कोटा का ही रिकोर्ड ब्रेक किया है। एलन कोचिंग संस्थान से ही बीते साल एम्स टॉप 10 में 8 रेंक पर कोटा का कब्जा था और इस बार टॉप वन से लेकर टेन तक सभी 10 रेंक कोटा की रही है। एम्स के इन नतीजों के बाद कोटा में जमकर जश्न का माहौल हो गया और आतिशबाजी कर स्टूडेंटस ने खुशियां मनाई।