भोपाल, मध्य प्रदेश सरकार 6 लाख़ किसानों का 12 सौ करोड़ रुपए के ब्याज को माफ करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रही है। कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन से हुई चर्चा के अनुसार सरकार,जिन किसानों ने कर्ज लिया है ,और वह समय पर नहीं चुका पाए हैं। उनके ऊपर ब्याज का बोझ काफी बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में सरकार ने डिफाल्टर किसानों के संपूर्ण व्याज को माफ करने के प्रस्ताव को तैयार करने के लिए कहा है ।उन्होंने कहा ब्याज माफी से सरकार को 12 सौ करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार वहन करना पड़ेगा।
कृषि मंत्री बिसैन के अनुसार सहकारी बैंकों और राष्ट्रीयकृत बैंकों का किसानों के ऊपर काफी कर्ज बकाया है। कर्ज माफी को लेकर रिजर्व बैंक और बैंकों द्वारा समय-समय पर कर्ज माफी को लेकर आपत्ति जताई जाती रही है। इसके बाद भी राज्य सरकार डिफाल्टर किसानों के ब्याज का भुगतान स्वयं करेगी। जरूरत पड़ने पर किसानों की ऋण सीमा बढ़ाकर उन्हें राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास करेगी।