पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुरक्षा काफिले की एक गाड़ी किशनगंज से पटना लौटते समय एक ट्रक को ओवरटेक करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे चार जवान घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार किशनगंज जिला से पटना लौटने के दौरान सुपौल-कोसी महासेतु टोल पलाजा के समीप मुख्यमंत्री स्कार्ट की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। घायल जवानों का उपचार निर्मली स्वास्थ्य केन्द्र में कराया जा रहा है। यह हादसा उस समय हुआ जब किशनगंज जिले से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार से राजधानी एक्सप्रेस से वापस पटना लौट गए। इसके बाद मुख्यमंत्री की स्कार्ट टीम किशनगंज जिले से वापस पटना लौट रही थी। रास्ते मे सुपौल जिले के एनएच-57 पर एक ट्रक को ओवरटेक के दौरान स्कार्ट टीम की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे में चार पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।