नई दिल्ली,दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर शुक्रवार को सीबीआई की टीम पहुंच गई है। सीबीआई मनीष सिसोदिया के कहने पर बयान दर्ज करने पहुंची है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ‘टॉक टू एके’ प्रोग्राम के सिलसिले में लगे आरोपों की प्राथमिक जांच के सिलसिले में मनीष सिसोदिया का बयान लेने पहुंची। गौरतलब है कि टॉक २ एके एक प्रोग्राम था, जिसमें यह आरोप था कि नियमों को ताक पर रखकर एक कंपनी को टेंडर दिया गया है।
मनीष सिसोदिया के सलाहकार अरुंदोय प्रकाश ने ट्वीट कर कहा कि एक ओर जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अस्पतालों की जांच कर ररहे हैं, वहीं दूसरी ओर सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री के घर रेड मार दी है। इससे पहले भी केजरीवाल के घर छापेमारी की गई थी। लेकिन अगर केंद्र को लगता है कि ऐसा करने से मनीष सिसोदिया डर जाएंगे, तो यह बिल्कुल गलत है। वहीं दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अभी मनीष सिसोदिया पर और भी कई मामलों में सीबीआई शिकंजा कस सकती है। आपको देखना होगा।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंची CBI
