बेंगलुरू,इंफोसिस के अध्यक्ष संदीप ददलानी ने कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे से सीईओ विशाल सिक्का को कंपनी के लिए राजस्व प्राप्त करने में और मुश्किल हो सकती है। ददलानी पर नए सॉफ्टवेयर से कंपनी के राजस्व और मुनाफा पर नजर रखने की सीधी जिम्मेदारी थी। उन्होंने गुरुवार रात अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि मैं इन्फोसिस की निरंतर सफलता और इसके मजबूत नेतृत्व को लेकर बेहद आशान्वित हूं। मैंने कहीं और जाने का फैसला किया है। इन्फोसिस के मुताबिक ददलानी का स्थान कर्मेश वासवानी और नितेश बंगा ले सकते हैं। इन्फोसिस ने वासवानी को रिटेल, सीपीजी और लॉजिस्टिक्स का ग्लोबल हेड जबकि बंगा को मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हेड बनाया है। दोनों 15 जुलाई 2017 से अपनी-अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे। सीईओ सिक्का ने एक बयान में कहा कि संदीप अपने करियर में इन्फोसिस की सफलता और पिछले तीन की हमारी ट्रांसफोर्मेशन जर्नी के लिए अहम भूमिका निभाई।