भोपाल,मंदसौर में किसानों पर हुई गोली चलाने की घटना के चलते प्रदेश सरकार ने मंदसौर कलेक्टर और एसपी को हटाने के बाद एडिशनल एसपी और डीएसपी स्तर के पांच अफसरों के तबादले गुरुवार दोपहर को किए हैं। गृह मंत्रालय सेमिली जानकारी के अनुसार जारी आदेश में एसएस कनेश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ मंदसौर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर शहर बनाया गया है। अजय प्रताप सिंह मोहारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर को उप सेनानी 35वीं बटालियन एसएएफ मंडला भेजा गया है। राधेश्याम सोलंकी एसडीओपी मलहारगढ़ मंदसौर को डीएसपी पीएचक्यू भोपाल पोस्ट किया गया है। प्रदीप बक्शी उप पुलिस अधीक्षक अजाक मंदसौर को एसडीओपी मल्हारगढ़ मंदसौर बनाया गया है। राकेश मोहन शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक पुमनि कैंप कार्यालय उज्जैन को एसडीओपी मंदसौर भेजा गया है। संध्या राय एसडीओपी मंदसौर को उप पुलिस अधीक्षक पीएचक्यू भोपाल बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक टीआई और सब-इंस्पेक्टर रैंक के एक दर्जन से अधिक अफसरों को जल्द ही मंदसौर से हटाया जाएगा।
.