मुंबई,आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में उनकी बेटी का किरदार निभा चुकीं युवा अभिनेत्री फातिमा सना शेख अब आमिर के साथ फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में भी दिखेंगी। लेकिन अब चर्चा है कि इस फिल्म के बाद वो एक और फिल्म में आमिर खान के साथ काम करेंगी। बता दें कि फातिमा सना शेख फिल्म ‘दंगल’ में आमिर खान की बेटी के किरदार में नजर आईं थीं। जिसमें उसने मशहूर हरियाणवी रेसलर गीता फोगाट का किरदार बखूबी निभाया था। लेकिन अब आमिर की ऑनस्प्रीन बेटी फातिमा सना शेख अपनी अगली फिल्म में आमिर के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।
खबरों के मुताबिक, आमिर खान अपनी राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। बताया जा रहा है कि आमिर खान के साथ दंगल गर्ल फातिमा सना शेख को भी इस फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक, राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ में फामिता सना आमिर खान की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। यानी बात साफ कि आमिर खान की ऑनस्प्रीन बेटी सना शेख अब आमिर के साथ ऑनस्प्रीन रोमांस करतीं दिखाई देंगी। आमिर, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग पूरी करने के बाद राकेश शर्मा की इस फिल्म पर ध्यान केन्द्रित करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म का नाम ‘सारे जहां से अच्छा’ होगा लेकिन फिलहाल आमिर की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
आमिर अब ‘दंगल गर्ल’ फातिमा सना शेख के बनेंगे पति
