भोपाल,मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार ने मंगलवार को हुई शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लिए गए। अब प्रदेश के 13 जिला अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा उपलब्ध होगी।
इसकेे अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि दीनदयाल योजना की राशि भी अस्पतालों के खर्च में शामिल की जाएगी। कैबिनेट बैठक में मेडिकल कॉलेज में खरीदी और प्रशासनिक काम के संबंध अलग से प्रशासनिक अमला तय करने पर फैसला लिया गया।
इन फैसलों पर भी लगी मुहर
– बीपीएल परिवारों को 13 जिला चिकित्सालय में भी सुपर स्पेशलिस्ट दतिया, उज्जैन, देवास, बैतूल, सहित 13 जिलों में दीनदयाल योजना की राशि को शामिल किया गया है। प्राइवेट डॉक्टर बुलाकर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
– मेडिकल कॉलेज में प्रोक्योरमेंट का काम अलग होगा। अपर संचालक सहित 52 से अधिक पद स्वीकृत। ये सभी प्रशासनिक काम करेंगे।
– एक थी रानी फिल्म मनोरंजन कर से मुक्त।
– मंदिरों और मठों में सरकार नहीं लगाएगी दान पेटी, पुजारी के पास रहेंगे पूरे अधिकार।
– इलेक्ट्रॉनिक नियम 2017 का अनुमोदन
– पेंशन के बड़े-छोटे प्रकरणों के निपटारे के लिए समिति बनेगी। मामलों की जांच के लिए तय होगी समय सीमा।
– राज्यस्तरीय कारीगर आयोग के गठन को मंजूरी
– युद्ध, आतंकी हमलों में शहीद सैनिक के परिवार को नि:शुल्क भूमि मिलेगी।