हिसार,हरियाणा के हिसार में एक सुधार गृह से छह किशोर विचाराधीन बंदी सुरक्षा गार्ड पर हमला करके फरार हो गये। पुलिस के मुताबिक रविवार को शाम जब विचाराधीन बंदियों को पानी देने एक कर्मी ने किशोर सुधार गृह का दरवाजा खोला उसी दौरान किशोर कैदी फरार हो गये। पुलिस ने बताया कि किशोरों ने कर्मी को बैरक के अंदर घसीट लिया और उसे वहां बंद कर दिया। पुलिस ने बताया कि इसके बाद किशोर मुख्य दरवाजे की तरफ गए और वहां सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया। विचाराधीन किशोर बंदियों ने सुरक्षा गार्ड के पास से मुख्य दरवाजे की चाभी छीन ली और घायल सुरक्षा गार्ड को वहीं छोड़ कर फरार हो गये। किशोर सुधार गृह के अन्य कर्मियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। अधिकारियों ने बताया कि सुधार गृह के इन विचाराधीन किशोर बंदियों पर हत्या समेत कई अन्य आरोप थे।