मुंबई, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा मार्च 2017 में ली गई १०वीं (एसएससी) कक्षा का परीक्षा परिणाम आज मंगलवार १३ जून को सुबह ११ बजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन घोषित किया जाएगा. बता दें कि राज्य भर में १७ लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया है. पिछले कुछ दिनों से १०वीं की परीक्षा परिणाम की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें चल रही थी. मगर सोमवार को शिक्षण मंडल द्वारा परीक्षा परिणाम की तारीख की अधिकृत घोषणा के बाद अब जाकर विद्यार्थियों को सुकून मिला है.
चेक करते रहें.
– कैसा रहा था २०१६ का १०वीं का रिजल्ट
पिछले साल १०वीं का रिजल्ट ६ जून को जारी किया गया था. परीक्षा में कुल ८९.५६ प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे. परीक्षा में ९१.४९ प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी जबकि ८७.९८ प्रतिशत लड़के. सभी ९ डिविजनों में कोंकण डिविजन का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा था. यहां ९६.५६ फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. जबकि लातूर डिविजन सबसे फिसड्डी रहा था. यहां सिर्फ ८१.५४ वि द्यार्थी ही सफल हो पाए थे.
महाराष्ट्र: 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम मंगलवार को होगा घोषित
