दमोह, वन्य प्राणी की खरीद बिक्री करना अपराध है इसके बावजूद भी दमोह में एक युवक द्वारा रंग बिरंगे खरगोशों की खुलेआम बिक्री करना शुरू कर दी जब इसकी जानकारी वन विभाग को लगी तो वनकर्मियों ने उसे जाकर अपनी गिरफ्त में लिया और मामला दर्ज किया। हर रविवार को एमएलबी स्कूल के सामने मुर्गे मुर्गियों का बाजार लगाया जाता है लेकिन इस बार तो हद हो गयी क्योंकि कोतवाली पुलिस थाना के सिविल बार्ड निवासी शाहिल खान ने रंग बिरंगे खरगोश खुलेआम बेचने शुरू कर दिये, इन खरगोशों को देखकर लोगों की भीड लग गयी साथ ही उनकी खरीद परोख्त भी शुरू हो गयी। जैसे ही इस बात की जानकारी वनविभाग को लगी तो तुरंत ही वन अमला वहां पहुंच गया और आरोपी को 15 खरगोशों के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शाहिल का कहना था कि वह भोपाल से यह खरगोश खरीदकर लाया था जिनका विक्रय वह कर रहा था।