पेरिस,फ्रांस के राष्टपति एमैनुएल मैक्रों की पार्टी नेशनल असेंबली के लिए हुए मतदान के पहले चरण के बाद संसद में भारी बहुमत हासिल करने की ओर बढ़ रही है। अनुमानों के मुताबिक मैक्रों अपनी मध्यमार्गी क्रांति को विस्तार दे रहे हैं। उनकी रिपिब्लिक एन मार्शे (रिपब्लिक ऑन द मूव) पार्टी और उसकी सहयोगी मोडेम दूसरे चरण में 577 सदस्यीय नेशनल असेंबली की 400 से 445 सीटें जीती हैं। यह आंकड़ा मैक्रों को संसद में 60 साल में अब तक का सबसे भारी बहुमत देगा। प्रधानमंत्री एडवर्ड फिलिप ने उत्साह के साथ घोषणा करते हुए कहा कि फ्रांस वापस आ चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले माह राष्टपति ने फ्रांस में और अंतरराष्टीय मंच पर विश्वास, इच्छाशक्ति और साहस दिखाया है। उन्होंने कहा कि यह चुनावी नतीजा मैक्रों की विजय दिलाने वाली रणनीति को प्रदर्शित करता है। हालांकि कुल मतदान महज 49 प्रतिशत ही रहा। विशेषज्ञों के अनुसार यह प्रतिशत संभवत: मैक्रों के विपक्षियों के बीच व्याप्त भाग्यवाद को दिखाता है। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने मैक्रों को इस बड़ी जीत के लिए बधाई दी। सीटों से जुड़े पूर्वानुमान यदि अगले सप्ताह सही साबित होते हैं तो अपने चुनाव प्रचार में मैक्रों ने जिन महत्वाकांक्षी श्रम, आथर्कि और सामाजिक सुधारों का वादा किया था।