नागपुर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर में चल रहे तीसरे वर्ष के प्रशिक्षण शिविर का समापन हो चुका है। इस शिविर में आरएसएस के देश भर से चुन कर आए हुए 914 स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया। 25 दिनों के इस शिविर की शुरुआत 15 मई को हुई थी। इस शिविर में संघ प्रमुख मोहन भागवत, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मनमोहन वैद्य, असम के मुख्यमंत्री सार्वानंद सोनोवाल, कारोबारी आनंद महिंद्रा सहित कई दिग्गजों का विशेष संबोधन भी हुआ। नागपुर के रेशमबाग स्थित संघ के हेडक्वार्टर में देश के सभी प्रांतों से 18 से 24 वर्ष की आयुवर्ग के स्वयंसेवक शामिल हुए। स्वयंसेवकों को योग, दंड, व्यायाम, मार्शल आर्ट,बौद्धिक परिचर्चा समेत कई प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अभ्यास कराया गया।
संघ अपने स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण के लिए शिविरों को आयोजित करता रहता है। इसके जरिए वह नए स्वयंसेवकों को संघ कार्य की जिम्मेदारी लायक तराशने का काम करता है। संघ अपने स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने के अधिकारिक रूप से प्राथमिक, प्रथम वर्ष, दूसरा वर्ष और तृतीय वर्ष का शिविर आयोजित करता है। इसके अलावा वह शीत सत्र का आयोजन नए स्वयंसेवकों को आकर्षित करने के मकसद से करता है। प्राथमिक वर्ग का आयोजन स्थानीय इलाकों में होते हैं। प्रथम और दूसरा वर्ष का आयोजन संघ अपने प्रांत की इकाई के स्तर पर आयोजित करता है। लेकिन देशभर से चुनकर आने वाले स्वयंसेवकों को तृतीय वर्ष प्रशिक्षण नागपुर में आयोजित किया जाता है। इसमें संघ के बड़े प्रचारक और अधिकारी स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन करते है।