ग्वालियर, मध्यप्रदेश के मंदसौर में छह किसानों के पुलिस गोली चालन में मारे जाने के बाद मची अफरातफरी के बीच अपने पुत्र महाआर्यमन सिंधिया के विदेश में इलाज करने के बीच वापस लौट कर 12 जून से अन्नदातांओ के बीच पहंचकर उनके हितो की रक्षा के लिये तूफानी दोरा प्रारंभ करेंगे
सिंधिया 12 जून केा सांयकाल 4.50 दिल्ली से वायूयान से रवाना होकर सांयकाल 6.15 पर इंदोर पहुचंगे। सायंकाल 6.20 पर इंदोर में भाजपा सरकार की गोलीबारी से किसानो से माय हाॅस्पिटल में भंट करेंगे, तदपष्चात रात्रि विश्राम इंदोर स्थित सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।
13 जून केा प्रातः 8 बजे इंदोर से कार द्वारा मंदसोर के लिये रवाना हेांगे और सावेर, उज्जेन, नागदा मे किसानो से भंेट करेंगे। मंदसोर पहुचंकर दोपहर 1 बजे भाजपा की गोली से दिवंगत किसानो के परिवारो से भेंट करेंगे। मंदसोर से सांयका 7.15 पर रवाना होकर नीमच, वाया रतलाम, बंधवार, घाटविल्लोद, बेतमा होते हुए रात्रि 12.30 पर इंदोर पहुचंगे। 14 जून केा प्रातः 10 बजे इंदोर से कार द्वारा रवाना होकर रास्ते में देवास और सिहोर के किसानो से भेंट करेंगे, सांयकाल 3 बजे भोपाल पहुचंकर भाजपा सरकार द्वारा किसान अन्नदातांओ पर गोली चलाने अत्याचार करने के खिलाफ टीटी नगर स्थित दषहरा मैदान में 72 घंटे का सत्याग्रह प्रारंभ करेंगे।