चेन्नई,तमिलनाड़ु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत को लेकर उनकी भतीजी दीपा जयकुमार ने रविवार को अपने ही भाई और शशिकला पर आरोप लगा दिया है। दीपा ने पोएस गार्डन में घुसने की कोशिश की। इस दौरान दीपा ने अपने भाई दीपक पर जयललिता की मौत की साजिश रचने का आरोप लगाया। दीपा ने बताया कि मुझे दीपक ने बुलाया था। लेकिन, उन्होंने मुझे मारा और दरवाजे के बाहर धकेल दिया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दीपा और उनके भाई में काफी बहस भी हुई। दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ भी उठाया। दीपा ने बताया कि अगर उन्होंने मेरे साथ गए कैमरामैन और रिपार्टर को न मारा होता तो घर के अंदर चले गए होते। वे मेरे खिलाफ कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं। वहीं दीपक ने बताया कि मैंने दीपा को बुलाया था, वह आईं और अम्मा की तस्वीर का माल्यार्पण किया। किसी ने उन्हें न तो मारा है और न ही बाहर धकेला है। वह सरासर झूठ बोल रही है। उनके आरोप निराधार है।
भाई और शशिकला पर दीपा ने लगाया आरोप
