भोपाल,महाराष्ट्र में मानसून के पहुंचने के साथ ही मध्यप्रदेश में इसके 14 जून तक दस्तक देने के संकेत मिल रहे हैं। मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, 10 जून को मानसून मप्र के पश्चिमी क्षेत्र में पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के निदेशक अनुपम काश्यपि ने बताया कि मानसून के 14 जून तक पूरी तरह से मध्यप्रदेश में पहुंचने की उम्मीद है। दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से आगे बढ़ रहा है। 10 जून तक मप्र के पश्चिम क्षेत्र में मानसून की बौछारें पड़ सकती है। विभाग ने मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में अलीराजपुर, बड़वानी, धार और झाबुआ में तेज बारिश हो सकती है। शनिवार को मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहे। सिवनी में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा छिंदवाड़ा, सतना, होशंगाबाद में हल्की बारिश हुई।