लखनऊ,उत्तर प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती समारोह के अवसर पर,20 अगस्त से उत्तरप्रदेश की शालाओं में नया इतिहास पढ़ाएगी ।कक्षा 9 तथा कक्षा 10 के छात्रों के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।जिसमें वीर सावरकर,दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी से जुड़े हुए प्रश्न होंगे । छात्रों को इनके जवाब देने होंगे।
दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह आयोजन के प्रमुख दिनेश शर्मा के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में किया जाएगा। प्रदेश के सभी 75 जिलों में यह प्रतियोगिता आयोजित होगी।