भोपाल,मप्र में पिछले तीन दिनों से जारी किसान हड़ताल के बेकाबू हो जाने के बाद अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधीगिरी का सहारा लेते हुए किसान आंदोलन के बीच हो रही हिंसक घटनाओं को रोकने के खातिर शनिवार को सुबह ग्यारह बजे से राजधानी के भेल दहशरा मैदान पर अनिश्चितकालीन उपवास शुरू करने का ऐलान किया है। वह पहले भी इस मैदान पर यूपीए सरकार के समय उसके द्वारा राज्य की भाजपा सरकार को सहयोग नहीं करने का आरोप लगाकर मुख्यमंत्री रहते उपवास पर बैठे थे। चौहान ने इस आशय का ऐलान शुक्रवार शाम को श्यामला हिल्स स्थित सरकारी आवास पर पत्रकारों से चर्र्चा कर इसका ऐलान किया। सीएम ने कहा कि वह राज्य में जल्द शांति बहाली चाहते हैं,और इसी लिए यह कदम उठा रहे हैं।
ा