नई दिल्ली,सरकार ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था लागू हो जाने के बाद खाद्यान्न, आटा, दूध, सब्जियां और फल पांच फीसद सस्ते हो जाएंगे। सरकार ने अनाजों, दालों, आटा, मैदा और बेसन को जीएसटी के दायरे से दूर रखा है। जीएसटी एक जुलाई से लागू होने जा रहा है। दूध, सब्जियां, फल, पके चावल, नमक, जैविक खाद, पशु चारे, जलावन, कच्चे रेशम, उन, हाथ से चालित औजार भी नई परोक्ष कर व्यवस्था में शून्य दर लगेगी। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, इन जींसों पर कोई जीएसटी कर नहीं लगने से उनमें से ज्यादातर चीजें अपने वर्तमान दामों की तुलना में करीब चार-पांच फीसद सस्ती हो जाने की संभावना है। हालांकि ब्रांड वाले खाद्यान्नों एवं पंजीकृत ट्रेडमार्क वाले आटे पर जीएसटी के तहत पांच फीसद कर लगेगा।