सभी पैसेंजर ट्रेनों में मेमू और डेमू श्रेणी की बोगियां लगाने की तैयारी

 

नई दिल्ली,भारतीय रेल विभाग देश में राजधानी और शताब्दी श्रेणी की गाड़ियों के साथ ही सभी पैसेंजर ट्रेनों को बदलने की तैयारी शुरु कर दी है। खबर है कि देश में चल रही सभी पैसेंजर ट्रेनों को बदला जाएगा। इनके स्थान पर मेमू या डेमू श्रेणी की बोगियां लगाई जाएंगी, जिससे इन ट्रेनों की गति बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस योजना के तहत रेल अधिकारियों के मुताबिक, आम बोगियों के स्थान पर मेन इलेक्ट्रिक मल्टिपल यूनिट या डीजल इलेक्ट्रिक यूनिट वाले रैक लगाने से ट्रैफिक स्पीड बढ़ेगी।मुगलसराय सेक्शन में सफल प्रयोग के बाद देशभर की पैसेंजर ट्रेनों के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। मुगलसराय देश के सबसे व्यस्त रेल रुट में से एक है। यहां छह पैसेंजर ट्रेनों से परंपरात बोगियों को बदला गया और परिणाम संतोषजनक रहे। इसके साथ ही मेमू और डेमू श्रेणी की बोगियों में कोच के नीचे मोटर्स लगी होती हैं। इनसे ट्रेन की गति बढ़ाने और उन्हें कम समय में रोकने में मदद मिलती है। साथ ही इन ट्रेनों को रिवर्स करने की जरूरत नहीं होती, क्योंकि ये दोनों दिशा में चल सकती हैं। इस बारे में चर्चा करते हुए रेलवे बोर्ड के सदस्य मोहम्मद जमशेद ने बताया है कि यह मुख्य रूप से स्वर्णीम चतुर्भुज रुट पर किया जाएगा। इन मार्ग पर करीब 2000 किमी के ट्रैक्स हैं। कुल खर्च 10 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर आएगा।योजना के तहत नई दिल्ली से कोलकाता, कोलकाता से चेन्नई, चेन्नई से मुंबई और मुंबई से नई दिल्ली से बीच पैसेंजर ट्रेनों को बदला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *