लंदन,श्रीलंका के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। टेस्ट और एकदिवसीय में दुनिया के सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल मुरलीधरन को चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मैच के दौरान सम्मानित किया गया। आईसीसी के एक बयान के अनुसार, मुरलीधरन को आर्थर मौरिस, जॉर्ज लैहमन और कारेन रोल्टन के साथ यह सम्मान दिया गया।
वह यह सम्मान पाने वाले अपने देश के पहले और कुल मिलाकर 83वें खिलाड़ी हैं। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने उन्हें सम्मान के तौर पर फ्रेम की गई कैप दी। मुरलीधरन ने कहा कि आईसीसीस से यह सम्मान हासिल करना मेरे लिए गर्व की बात है। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान इसे पाना और भी गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए आईसीसी का शुक्रिया अदा करता हूं। इस पल को मैं हमेशा याद रखूंगा।