रायपुर, राजधानी में सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है। बीते चार दिनों में आम आदमा की पहुंच वाली सब्जियां बेहद महंगी हो गई हैं। सब्जी मंडियों में ट्रकों की आवक पहले की तुलना में कुछ कम जरूर हुई है,लेकिन बाहर से आने वाली सब्जी बढ़ी हुई कीमत पर आ रही है। इन दोनों राज्यों में किसान आंदोलन की वजह से आम जरूरत की सब्जी डेढ़ से दोगुना बढ़ गई है। सब्जी कारोबारी अमित केशवानी ने बताया, इन दिनों बाजार में लोकल सब्जी की आवक कम हो गई है। इस वजह से भी सब्जी की कीमतें बढ़ गई हैं।