सीतापुर,मंगलवार की देर रात दाल व्यापारी से लूटपाट कर तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले को लेकर व्यापारी संगठनों व अधिवक्ताओं ने हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर बाजार बन्दी रखी। घटना को 36 घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी करने में सफल नहीं हो पायी है। जिसके चलते व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसी के तहत व्यापारियों ने गुरूवार को भी बाजार बन्द रखकर विरोध प्रदर्शन किया। दूसरी ओर तिहरे हत्याकाण्ड के 36 घंटे बीत चुके है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है। स्थानीय पुलिस के साथ एसटीएफ के धुरधंर भी लगाये गये है जिसका नेतृत्व पूर्व में यहां कोतवाल रहे विनय गौतम कर रहे है। इन सबके बाद भी पुलिस अपराधियों के सही ठिकाने तक नही पहुंच सकी है। शहर में ट्रिपल मर्डर को लेकर गहमागहमी और चर्चाओं का दौर जारी है। शहर के पाश इलाके सिविल लाइन में सरेशाम व्यापारी सुनील जायसवाल उनकी पत्नी कामिनी जायसवाल व पुत्र ऋतिक की हत्या के विरोध में अधिवक्ता भी आये है। साथ ही पुराने सीतापुर के मुस्लिम समुदाय के व्यापारी भी डीएम से मिलकर ज्ञापन सौपा और शीघ्र खुलासे की मांग की। वहीं उप्र आदर्श व्यापार मण्डल के आव्हान पर व्यापारी बन्धुओ द्धारा ट्रिपिल मर्डर के विरोध में स्वच्छा पूर्वक बंदी की गई तथा कजियारा मन्नी चैराहा, श्यामनाथ, मुन्शीगंज, मुख्य बाजार जैसे आंख अस्पताल, लालबाग, घण्टाघर, ट्रान्सपोर्ट चैराहा आदि समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहे। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, महामंत्री सुशील अग्रवाल के नेतृत्व मे मौलाना जुबैर] समीम बेग, इमरान हुसैन,मंजूर रिजवी व दिलसाद, मो0 परवेज, मसूद आलम, अनस अदि सैकडो व्यापारियो ने पूर्णतया सहयोग देते हुए इस कृत्य की कठोर निदा करते हुए शान्ति पूर्वक अपना विरोध जताया। वही कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद ने गुरूवार को मृतक सुनील जायसवाल के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए हत्यारो को शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की मांग की।