नई दिल्ली,अमेरिका इस माह के अंत में वाशिंगटन में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने का इंतजार कर रहा है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हीदर नौअर्ट का कहना है कि हम भारतीय प्रधानमंत्री से यहां वाशिंगटन में मिलने के लिए उत्सुक हैं। मेरा मानना है कि ऐसा इस माह के अंत में होगा। प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निमंत्रण पर व्हाइट हाउस की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए इस माह के अंत में वाशिंगटन जा सकते हैं। बैठक की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। ट्रंप के प्रशासन के दौरान यह पीएम मोदी की पहली अमेरिका यात्रा होगी। दोनों ही देश के नेता एक-दूसरे से फोन पर कम से कम तीन बार बात कर चुके हैं। अमेरिका में ओबामा प्रशासन के दौरान पीएम मोदी ने बराक अबोमा के साथ रिकॉर्ड ८ बार बैठकें की थीं। पीएम मोदी ने ३ बार वाशिंगटन की यात्रा की जबकि ओबामा ने ऐतिहासिक रूप से वर्ष २०१५ में भारत के गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।