मुंबई ,’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबिता यानी मुनमुन दत्ता बीते दिनों यूरोप के खूबसूरत देश मोंटेनेग्रो में थीं। इस ट्रिप की कुछ फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है कि उन सभी के लिए जो यह सवाल पूछकर मुझे इरिटेट करते हैं कि मैंने ’तारक मेहता। कब छोड़ा। सिर्फ इसलिए क्योंकि उनसे मेरा घूमना और अपनी जिंदगी जीना नहीं देखा जाता। उनके लिए मेरा एक सवाल- आप सनकी अंधे हो क्या? मुनमुन बोलीं- अगर मैं यात्रा कर रही हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि मैने शो छोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि मैं 9 साल से ’तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हिस्सा हूं। यह मेरे लिए परिवार की तरह है। लेकिन जब भी लोग मुझे किसी यात्रा पर देखते हैं तो पूछ बैठते हैं कि मैंने शो कम छोड़ा। मेरी छुट्टियों की योजनाएं नहीं होती अपने आप तय होती हैं। लेकिन अगर मैं कैमरे पर नहीं दिख रही और ट्रैवल कर रही हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैंने शो छोड़ दिया है। मुनमुन ने अपने करियर की शुरुआत जीटीवी के शो ’हम सब बराती’(2004) से की थी। इस शो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी का भी अहम रोल था और यहीं से उनकी और मुनमुन की दोस्ती शुरू हुई थी। कहा जाता है कि जब ’तारक मेहता की कास्टिंग की जा रही थी, तब दिलीप ने ही बबिता के रोल के लिए मुनमुन का नाम सुझाया था। अभिनेत्री होने के साथ-साथ मुनमुन मॉडलिंग के लिए भी जानी जाती हैं। वे अब तक कई पत्रिकाओं के कवर पेज पर नजर आ चुकी हैं। साल 2005 में मुनमुन ने कमल हासन स्टारर तमिल फिल्म ’मुंबई एक्सप्रेस’ से फिल्मों में एंट्री ली। इसके बाद वे बॉलीवुड की ’हॉलिडे’ (2006) और मराठी फिल्म ’ढिंचाक एंटरप्राइजेज’ (2015) में नजर आईं।