नई दिल्ली,आम आदमी पार्टी का प्रहसन जारी है। शुक्रवार को निलंबित नेता कपिल मिश्रा सुबह समर्थकों के साथ केजरीवाल के जनता दरबार में जा पहुंचे और रोके जाने पर जमकर ड्रामा किया। मिश्रा ने केजरीवाल के घर के सामने ही समर्थकों के साथ भजन-कीर्तन शुरू कर दिया।
कपिल ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वह सीएम के जनता दरबार में जाकर वह घोटालों की पोल खोलेंगे। कपिल मिश्रा अपने करीब 20 समर्थकों के साथ सीएम आवास के बाहर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक केवल सात लोगों के प्रवेश की इजाजत होने के बाद भी मिश्रा अपने सभी 20 समर्थकों के साथ अंदर जाने पर अड़ गए।
पुलिसकर्मियों ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद आप के बर्खास्त मंत्री कपिल समर्थकों के साथ पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। वे अंदर जाने के लिए बैरिकेड्स पर चढ़ गए। जनता दरबार में समर्थकों के साथ एंट्री न मिलने पर कपिल मिश्रा ने जमीन पर बैठकर कीर्तन शुरू कर दिया।