मेड्रिड,स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अगले सत्र में रियल मेड्रिड क्लब को छोड़ सकते हैं। उनके किसी अन्य क्लब से जुड़ने की खबरें आई है।
पुतर्गाल की मीडिया के अनुसार, रोनाल्डो ने कहा कि इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। पुतर्गाल शुक्रवार को 2018 विश्व कप क्वालीफायर में लिथुआनिया से भिड़ेगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो ने कहा है कि कुछ भी असंभव नहीं है। यूनाइटेड मोनाको, पेरिस सैंट जर्मेन रोनाल्डो को खीरदने में रुचि ले रहे हैं। मेड्रिड के साथ रोनाल्डो का करार 2021 तक है।
रोनाल्डो ने इस साल रियल मैड्रिड को चैंपियंस लीग का खिताब फिर से दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मैनचेस्टर युनाइटेड का यह पूर्व खिलाड़ी इस वर्ष साल के सर्वश्रे… फुटबॉल खिलाड़ी को दिए जाने वाले अवार्ड बैलन डी ओर का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। रोनाल्डो ने इस साल अंत के 10 मैचों में 16 गोल किए हैं और अपने क्लब को स्पेनिश लीग का खिताब दिलाया था।