मुंबई, सोने की राउंड-ट्रिपिंग पर लगाम लगाने और बैंकों की राशि का निर्यात के लिए दुरुपयोग रोकने के लिए सरकार 24 कैरट आभूषणों के निर्यात पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। जब सोने को एक निश्चित कीमत पर किसी को बेचा जाता है और बाद में उससे उसी कीमत पर उसे वापस खरीद लिया जाता है तो इसे राउंड ट्रिपिंग कहते हैं। हालांकि भारत में 24 कैरट के आभूषण नहीं बनते, इतने शुद्ध सोने का इस्तेमाल सिक्कों और छड़ों में ही किया जाता है। दुनिया भर में चीन के अलावा कहीं और 24 कैरट के आभूषण नहीं चलते। कुछ खास निर्यात कंपनियां ही इनका निर्यात करती हैं और इनमें रिफाइनिंग तथा गढ़ाई के अलावा कोई भी मूल्यवर्धन नहीं किया जाता है।