मुंबई, बॉलीवुड गायक और संगीतकार हिमेश रेशमिया ने शादी के 22साल बाद अपनी पत्नी कोमल से तलाक ले लिया है। मुंबई के बांद्रा फ़ैमिली अदालत में 22 सालों तक साथ रहने के बाद ये दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए हैं।तलाक के बाद हिमेश ने कहा कि हमारा तल़ाक आपसी सहमति से हुआ है। मैं और मेरी पत्नी एक दूसरे की इज़्जत करते हैं।बस कुछ ऐसे मुद्दे थे जिनको लेकर हम साथ नहीं रह पा रहे थे।
हिमेश की पत्नी कोमल ने भी कहा कि वो और हिमेश एक अच्छे मोड़ पर अलग हो रहे हैं। शायद वो ज़िंदगी भर एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे और एक दूसरे के परिवार के लिए मौजूद रहेंगे। हिमेश ने तलाक की अर्ज़ी 2016 में दी थी और इन दोनों का एक बेटा है जिसकी परवरिश दोनों मिलकर करेंगे। इस तलाक का कारण हिमेश की एक टीवी अदाकारा से नज़दीकियों को भी माना जा रहा है, हालांकि ये सारी बातें झूठी भी हो सकती हैं। हिमेश इन दिनों ज़ी टीवी के शो ‘सारेगामापा’ में जज के तौर पर काम कर रहे हैं और इस पूरे मामले में उन्होनें सिर्फ़ इतना ही कहा है कि ये तलाक आपसी सहमति से है और उनके और उनकी पत्नी के बीच कोई कटुता नहीं है।