विज्ञापन नहीं छापने पर छग कांग्रेस ने की प्रेस परिषद में शिकायत

रायपुर,छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्य में सरकार विरोधी विज्ञापन नहीं छापने पर प्रदेश के अख़बारों की प्रेस परिषद में शिकायत की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने प्रेस काउंसिल को लिखे पत्र में कहा है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के वक्त कांग्रेस कुछ सवाल पूछना चाहती थी, लेकिन इन सवालों वाले विज्ञापनों को छापने से राज्य के तकरीबन सारे अख़बारों ने इनकार कर दिया। अमित शाह छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। अमित शाह का ये दौरा छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिये है। शाह मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा, राज्य में संगठन के नेताओं और पदाधिकारियों से मिल रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि मीडिया पर भाजपा सरकार के दबाव के चलते उसके विज्ञापन नहीं छापे गए।
बघेल के मुताबिक “हमने जो विज्ञापन तैयार किये थे उनमें छत्तीसगढ़ के राशन (नान) घोटाले समेत मुख्यमंत्री के विदेश में खाते होने की खबरों के आधार पर सरकार को घेरा गया था। हमने समाचार पत्रों को विज्ञापन दिये थे और उनके छपने की दरें भी तय हो गई थीं फिर अचानक सभी अख़बारों ने हमारे विज्ञापन छापने से मना कर दिया।” बघेल कहते हैं कि उनका विज्ञापन केवल देशबंधु में छपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *