भोपाल, राजधानी की चूनाभट्टी पुलिस ने शहर के दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों की हिरासत से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। चूनाभट्टी पुलिस ने बताया कि पुलिस वाहन चैंकिग के दौरान काली मंदिर चौराहा पर एक मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी३९ एमके ७५७३ पर सवार दो युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था। हिरासत में लिए गए युवकों में धर्मवीर पिता पप्पू वाल्मिक उम्र २१ वर्ष निवासी झुग्गी दुर्गा नगर चूनाभट्टी भोपाल और गोपाल पिता नवल किशोर उम्र १९ वर्ष निवासी कोलार कॉलोनी चूनाभट्टी, के नाम शामिल थे। युवकों के पास मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी३९ एमके ७५७३ दस्तावेज भी मौजूद नहीं थे। पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्होंने करीब एक हफ्ते पहले उक्त मोटरसाइकिल की चोरी नितिन अग्रवाल के बंगले चूनाभट्टी के सामने से चुराई थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की हिरासत से मोटरसाइकिल समेत एक चोरी का लैपटॉप भी बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।