इटावा, सपा संरक्षक मुलायम सिह यादव और उनके अनुज शिवपाल सिह यादव रविवार को इटावा में थे। शिवपाल बड़े भाई मुलायम सिह से मिलने सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर पहुंचे। उनकी करीब एक घंटे तक गुफ्तगू हुई। माना जा रहा है कि नए राजनीतिक हालात को लेकर दोनों के बीच वार्ता हुई। मुलायम सिह शनिवार शाम ही इटावा पहुंचे थे, जबकि शिवपाल सिह पहले से ही यहां मौजूद थे। शिवपाल के नया समाजवादी मोर्चा बनाए जाने को लेकर दोनों के बीच यह बातचीत अहम मानी जा रही है। इस मोर्चे का गठन छह जुलाई को होगा। ऐसे में आगे क्या समीकरण होंगे इसको लेकर भी चर्चा होने की बात कही जा रही है। हालांकि शिवपाल ने मुलायम सिह से बातचीत के बाद कुछ भी नहीं कहा और आगे बात करेंगे यह कहकर चले गए। मुलायम सिह रविवार को इटावा स्थित अपने आवास पर ही रहे। वह कई लोगों से मिले और चिकित्सक डा. एमएम पालीवाल के आवास पर भी गए। उन्होंने जिले के बारे में भी अपने पुराने साथियों से बातचीत की। उनके सोमवार तक यहां रहने की संभावना है। वहीं शिवपाल रविवार को मथुरा चले गए।