एजबेस्टन, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि भारतीय टीम पूरी लय में खेल रही है और वह चैंपियंस ट्रॉफी में जीत की सबसे प्रबल दावेदार है। अपनी टीम की हार से निराश अफरीदी ने कहा कि भारतीय टीम ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि उनकी टीम के खराब प्रदर्शन से मैच का सारा रोमांच खत्म हो गया। उन्होंने आईसीसी के लिये अपने कॉलम में लिखा, ‘भारत पाक चैम्पियंस ट्राफी मैच में कोई रोमांच नहीं था क्योंकि पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक था। पाक समर्थक होने के नाते मुझे यह देखकर दुख हुआ लेकिन भारत ने एक बार फिर अपना दबदबा दिखाया।’
अफरीदी ने कहा, ‘भारत ने प्रबल दावेदार के रूप में खेलना शुरू किया और पूरा मैच उसी तरह से खेला। पाकिस्तान ने आसानी से घुटने टेक दिये।’ भारत ने पाकिस्तान को १२४ रन से हराकर शानदार शुरुआत का। अफरीदी ने पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद की रणनीति पर भी सवाल उठाये और कहा, ‘सरफराज ने टॉस जीता जो इस मौसम में काफी अहम था पर वह इसका फयदा नहीं उठा पाये। बारिश की स्थिति में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है, लेकिन रणनीति इतनी खराब थी और फील्डिंग बदतर कि टीम वह फायदा उठा नहीं सकी।’