आईएसआईएस ने ली लंदन हमले की जिम्मेदारी

लंदन,लंदन में शनिवार रात हुए हमले में ७ लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल भी हुए। बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। एजेंसी अमाक ने के मीडिया में एक बयान जारी किया। इस बयान में लिखा था कि इस्लामिक स्टेट के सेनानियों की एक टुकड़ी ने लंदन में हुए हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में इस्लामिक स्टेट का हाथ है। गौरतलब है कि ब्रिटिश पुलिस ने रविवार को १२ लोगों को इस आतंकवादी हमले की जांच में गिरफ्तार कर लिया। हालांकि तीनों हमलावर मारे जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि उन आतंकवादियों के साथ उनके साथी भी हो सकते है। इसलिए पुलिस पूरी जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि मशहूर लंदन ब्रिज पर शनिवार देर रात एक तेजरफ्तार वैन ने राहगीरों को कुचल दिया। फिर यह वैन ब्रिज के पास बरो मार्केट की तरफ बढ़ गई, जहां हमलावरों ने पुलिस पर गोलीबारी की और फिर वैन से उतरकर लोगों पर चाकुओं से हमला शुरू कर दिया। इस हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर ७ हो गई है, जबकि ३० लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की फिलहाल खबर नहीं है। हमले के दौरान आम लोगों को पुलिस ने वहां से सुरक्षित बाहर निकाला। हमले में घायल करीब २० लोगों को इलाज के लिए ६ अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इन हमलों की निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *