नई दिल्ली,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की १०वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। गौरतलब है कि अभी केवल इलाहाबाद, चेन्नई, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम का क्षेत्र का रिजल्ट आया है। इस साल सीबीएसई के १०वीं के नतीजों में राष्ट्रीय स्तर पर ५ प्रतिशत की गिरावट देखी है। इस बार १०वीं में पूरे देश में ९०.९५फीसदीबच्चे पास हुए हैं जो पिछले साल के ९६.२१ फीसदी से कम है। इसका सबसे ज्यादा असर राजधानी दिल्ली पर पड़ा है जहां के नतीजे पिछले साल की तुलना में १३फीसदीकम हैं। इस साल कुल ७८.०९फीसदी बच्चे पास हुए हैं जबकि पिछले साल ९१.०६ फीसदी बच्चे पास हुए थे। सीबीएसई प्रबंधन स्कूल बेस्ड और बोर्ड बेस्ड १६,६७,९६८ छात्रों का रिजल्ट तीन अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया है। १२वीं कक्षा की तर्ज पर १०वीं के छात्रों को भी मॉडरेशन पॉलिसी का लाभ मिलेगा।
सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट- दिल्ली में आई 13 फीसदी की गिरावट
