जबलपुर, कोतवाली थाना क्षेत्र में गलगला निवासी एक व्यक्ति गत 20 सितम्बर 2016 को अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद से लगातार फरार था। आरोपी को पुलिस ने कटनी बस स्टेण्ड के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने के लिए उसे रिमाण्ड पर ले रही है।
इस संबंध में सीएसपी कोतवाली हरिओम शर्मा ने बताया कि गलगला निवासी 52 वर्षीय रमेश वासवानी ने 20 सितम्बर 16 को अपनी पत्नी गंगोत्री वासवानी को घरेलू वादविवाद के कारण से नारियल छीलने के चाकू से हत्या कर दी थी और घटना के बाद से लगातार फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। आरोपी को गुरूवार 1 जून को कटनी बस स्टेण्ड के पास गिरफ्तार करके पुलिस लाई और उसे रिमाण्ड पर लेने के लिए न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत किया। आरोपी रमेश वासवानी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली प्रफुल्ल श्रीवास्तव, एसआई आर.डी. पाण्डेय, एसआई ईश्वरी पटले, एएसआई अरविंद सिंह, हवलदार राजेन्द्र डेनियल, आरक्षक राजीव, अजय सोनकर, पंकज सोनोडिया, प्रदीप नायक, विजय यादव, नरेन्द्र पाटिल की सराहनीय भूमिका रहीं है।