पानीपत ,हरियाणा पुलिस ने पानीपत जिले के समालखा से एक व्यक्ति को चलन से बाहर हो चुके नोटों की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। इन नोटों की कुल राशि एक करोड़ रुपए है। पुलिस ने कहा कि आरोपी अरविंद सोनीपत के दतौली गांव का निवासी है और उसे गिरफ्तार किया था। पानीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने कहा कि आरोपी को पुलिस रिमांड में लिया गया है और पूरा मामला पता लगाने के लिए आगे जांच जारी है। शर्मा ने कहा, च्हमें अरविंद के खिलाफ शिकायत मिली थी। पानीपत के एक व्यक्ति ने उसपर ६१ लाख रू की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। हमने छापेमारी की और चलन से बाहर हो चुके ५०० और १००० रूपए के नोटों में १ करोड़ रू के नोट बरामद किए। एसपी ने कहा कि आरोपी ने दावा किया है कि उसने किसी को संपत्ति देने के बदले में धन लिया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और पूरी तस्वीर एक एक या दो दिन में साफ होगी। उन्होंने कहा कि आरोपी को कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया है।