भोपाल, भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल के परिसर में धार्मिक स्थल के पुरावशेष मिलने के बाद एक पक्ष द्वारा प्रार्थना की मांग पुलिस द्वारा तनाव को देखते हुये ठुकरा देने के बाद पुलिस और एक पक्ष में तनाव उत्पन्न हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले छोड़े । इलाके में फिलहाल धारा 144 लगाकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार मामला तीन चार दिन पुरा है। जब एक निमाणाधीन ईमारत के स्टोर में धर्मस्थल के प्रमाण और पुरावशेष मिले थे। इसके बाद एक समुदाय ने विशेष प्रार्थना का आयोजन माइक लगाकर किया था। चूंकि प्रांगण में समीप ही एक अन्य धर्मस्थल बना हुआ है। इसीलिये उस धर्मस्थल पर भी पूजा अर्चना आदि का आयोजन दूसरे समुदाय द्वारा बड़े रुप में किया गया। जिससे माहौल गमा गया । हालांकि पुलिस ने स्थिति संभाली। किंतु मंगलवार शाम अचानक एक पक्ष के लोग धर्मस्थल पर पहुंचने का प्रयास करने लगे। जिसके चलते पुलिस ने बल प्रयोग किया और आंसू गैस गे गोले छोड़े। इलाके में तनाव है और पुलिस नि निषेधाज्ञा लागू कर धारा 144 लगा दी।