बरेली,पिछले कुछ दिनों से दंगों की आग में जल रहा सहरानुपर को लेकर भाजपा के केन्द्राह्म्य मंत्री संजीव बालियान ने बड़ा बयान दिया है।बालियान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि सहारनपुर का दंगा बसपा के दो पूर्व विधायकों ने कराया है। बालियान ने कहा,मुजफ्फरनगर दंगा सपा सरकार के मंत्री आजम खां की देन था, सहारनपुर दंगा बसपा के दो पूर्व विधायकों ने कराया है। बसपा के दो पूर्व विधायकों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जातीय और सांप्रदायिक संघर्ष की राह पर धकेल दिया है।”
केन्द्राह्म्य जल संसाधन राज्य मंत्री बालियान ने कहा,दंगे की जांच गहन स्तर पर चल रही है। कई लोग चिह्नित किये जा चुके हैं। दोषियों को जेल जाना होगा। गंगा सफाई अभियान पर उन्होंने बताया कि गंगा के किनारे जलमल शोधन संयंत्र लगाने की योजना तैयार है। पांच सौ से अधिक कारखानों को नोटिस जारी किए गए हैं जिन्होंने नदी को गंदा किया है। बालियान ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीन साल पूरे हुए हैं। किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं हैं। किसी ने पद का दुरुपयोग नहीं किया है।ज्ञात हो कि पिछले एक माह से सहारनपुर में जारी हिंसा के वजह से कई लोगों की जान जा चुकी हैं तो वहीं कई लोग घायल भी हुए है। सहारनपुर में हिंसा के पीछे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इशारा कर चुके हैं कि यह घटना पूरी प्लानिंग के साथ सरकार को बदनाम करने के लिए की गई है। इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही हैं आने वाले दिनों में दोषियों को सजा देने का काम किया जाएगा।