मुम्बई, मुम्बई शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी करीब ०.२५ फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं। कारोबार के दौरान निफ्टी ९६०० के ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा है, जबकि सेंसेक्स ३११५० के पार जाने में कामयाब रहा है। आज के कारोबार में निफ्टी ने ९६३५.३ तक दस्तक दी, तो सेंसेक्स ३१२२०.३८ के ऊपरी स्तर पर पहुंचा। अंत में बीएसई का ३० शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स ५० अंक यानि ०.१५ फीसदी की बढ़त के साथ ३१,१५९.४ के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का ५० शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी २० अंक यानि ०.२ फीसदी बढ़कर ९,६२४.५ के स्तर पर बंद हुआ है।
मिडकैप शेयरों में आज अच्छा उत्साह नजर आया, तो स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स १२० अंक करीब ०.८ फीसदी बढ़कर १४,४९० के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप १०० इंडेक्स में १ फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स ६९ अंक तकरीबन ०.५ फीसदी की बढ़त के साथ १४,९२४ के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं मिडकैप शेयरों में गोदरेज इंडस्ट्रीज, पीरामल एंटरप्राइजेज, बजाज फिनसर्व, टाटा केमिकल्स और डिवीज लैब्स सबसे ज्यादा ४.१-३.१ फीसदी तक बढ़कर बंद हुए हैं हालांकि मिडकैप शेयरों में वीडियोकॉन, ओबेरॉय रियल्टी, नाल्को, रिलायंस कम्युनिकेशंस और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स सबसे ज्यादा ४.९-१.५ फीसदी तक फिसलकर बंद हुए हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में जायकॉम, हबटाउन, उज्जास एनर्जी, लवेबल लॉन्जरे और एवीटी नैचुरल सबसे ज्यादा १३.३-६.२५ फीसदी तक टूटकर बंद हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में मैंगलोर केमिकल्स, एमबीएल इंफ्रा, कोपरण, इंडिया सीमेंट और पेन्नार इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा ११.७-८.१ फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं। फार्मा, ऑटो, आईटी, मेटल, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी ०.५ फीसदी बढ़कर २३,३०७ के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में १.८ फीसदी, फार्मा इंडेक्स में २.७ फीसदी, ऑटो इंडेक्स में ०.५ फीसदी, आईटी इंडेक्स में ०.४ फीसदी और मेटल इंडेक्स में ०.३ फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में ०.५ फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में १.२ फीसदी की तेजी आई है। एफएमसीजी, कंज्यूमर डयुरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। कारोबार में दिग्गज शेयरों में अरविंदो फार्मा, अदानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, टेक महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, हीरो मोटो और और आईसीआईसीआई बैंक १३.२५-१.९ फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं हालांकि दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, पावर ग्रिड, बीपीसीएल, भारती इंफ्राटेल, आईटीसी, एचडीएफसी, एलएंडटी और भारती एयरटेल ८.७-१.१ फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।