लखनऊ, भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कोई नहीं रोक सकता। बाबरी मस्जिद ढहाये जाने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई के लिए आये महाराज ने कहा, मैंने कोई अपराध नहीं किया है.. मैंने कुछ गलत नहीं किया है.. वस्तुत: मैं सौभाग्यशाली हूं.. धरती की कोई ताकत अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को नहीं रोक पाएगी। उन्होंने कहा,अब इस बारे में और बहस नहीं होनी चाहिए क्योंकि जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया था, आज वे ही राम भक्त हो गये हैं.. मुसलमान खुद इसके लिए आगे आ रहे हैं।