बैतूल, केरल में गौ हत्या और बीफ़ पार्टी के जवाब में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बैतूल में आज काऊ मिल्क पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में मुस्लिम रोजादारो और नमाजियों को मंच के कार्यकर्ताओं ने गाय के दूध से बना शरबत बांटा। यह आयोजन बैतूल के कोठी बाजार स्थित जामा मस्जिद के पास किया गया।
जिसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक और म.प्र. सरकार में राज्य मंत्री दर्जा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्त विकास निगम के उपाध्यक्ष एस. के.मुद्दीन ने भाग लिया । इस काऊ मिल्क पार्टी में करीब ५० लीटर गाय के दूध का शरबत बांटा गया। इसे लोगो ने भी हाथो हाथ लिया। आज देर शाम रोजा इफ्तार और नमाज के बाद मस्जिद से निकलने वाले मुस्लिमो के बीच इसका वितरण किया गया। इस मौके पर निगम उपाध्यक्ष एसके मुद्दीन ने ईएमएस को बताया कि केरल में की गई गाय की हत्या और बीफ़ पार्टी के विरोध और गाय के दूध के फायदों ,उससे बनने वाले पौष्टिक तत्वों के बारे में जनजागरूकता के लिए यह आयोजन किया गया था उन्होंने बताया कि गाय का गोश्त बीमार करने वाला है। श्री मुद्दीन ने कहा कि गाय हमारे करोड़ो भाईयों की आस्था का केंद्र है। हमें भी उसका सम्मान करना चाहिए। हमारी पूजा पद्धतियां इबादत का तरीका अलग हो सकती है परंतु हमारी संस्कृति एक ही है। इस अवसर पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गौ रक्षा प्रकोष्ठ के प्रांत प्रभारी शारिक खान ने ईएमएस को बताया कि इस पार्टी में ५० लीटर गाय के दूध का वितरण किया गया । उन्होंने कहा कि हमारा देश आपसी सद्भाव और भाईचारे का देश है। गंगा जमुनी तहजीब का देश है।हमें एक दूसरे की आस्थाओं का ख्याल रखना होंगा। इस अवसर में एमआरएम के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फारूक अहमद, अंजुमन कमेटी के अध्यक्ष वसीम पाशु कुरैशी, फरजाद पटेल,साकिर अली,असलम काजी,जमाल भाई, जावेद खान , शेख असलम सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।