किशनगढ़, राजस्थान के किशनगढ़ में फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार फटने से बीएसएफ के नौ जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए जैसलमेर के रामगढ़ लाया गया है, जबकि गंभीर रुप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके जोधपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया है। हादसा जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान तब हुआ जब एक ५१ एमएम का मोर्टार अपनी तयशुदा रेंज से पहले फट गया। गैरतलब है कि किशनगढ़ के फायरिंग रेंज में इसी तरह का एक हादसा वर्ष २०१२में भी हुआ था, जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गये थे। इस वर्ष होने वाला ऐसा यह दूसरा हादसा है। इसी वर्ष मार्च माह में ऐसे ही एक हादसे में चार जवान घायल हो गए थे। झारखंड के हजारी बाग फायरिंग रेंज के हुए हादसे में छह अर्धसैनिक बलों के जवान घायल हो गये थे।