नागपुर, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार एक बुद्धिमान राजनेता हैं और वह हारने के लिए नहीं लड़ेंगे। अगर वह चुनाव लड़ना चाहते हैं तो उन्हें राजग के साथ आना चाहिए। इससे पहले विपक्षी खेमा राष्ट्रपति पद के लिए पवार के नाम पर विचार-विमर्श कर चुका है। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता ने तब कहा था कि वह राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत नहीं आजमाएंगे। अठावले शनिवार को नागपुर के रवि भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के जन्मदिन समारोह में शामिल होने आए थे। अठावले ने राष्ट्रपति चुनावों के उम्मीदवार के सवाल पर कहा कि केवल राजग उम्मीदवार ही चुनाव जीतेगा। पवार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध हैं और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से अपनी उम्मीदवारी पर बात करनी चाहिए। अगर वह राजग के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे तो हम उनका समर्थन करेंगे। हालांकि उन्हें संप्रग उम्मीदवार के तौर पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए।