ग्वालियर,मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रॉपर्टी कारोबारी अशोक अग्रवाल की मौत का राज पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे ने खोल दिया है। अशोक अग्रवाल की उसके छोटे भाई राजू ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हत्या की ये पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। थाटीपुर पुलिस को शनिवार की सुबह दर्पण कॉलोनी के आठ दुकान इलाके में रहने वाले अशोक अग्रवाल का शव अपने ही घर में मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की तो सामने आया कि अशोक अग्रवाल ग्वालियर में अकेले ही रहते थे। उनकी पत्नी मथुरा में और बेटी पुणे में रहती हैं। पुलिस के मुताबिक, अशोक के दो छोटे भाई अनिल और राजू पास में रहते हैं। भाई का शव मिलने के बाद से ही दोनों फरार हो गए थे। ऐसे में शुरुआत से दोनों भाइयों पर पुलिस का शक जा रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर पर चोट के निशान मिलने से साफ हो गया कि ये मामला हत्या का है। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए जब अशोक के पड़ोस के बंगले में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले तो मर्डर का सारा राज खुल गया। शुक्रवार की रात छोटे भाई राजू ने अशोक को घर के बाहर पटक-पटक कर मारा था पुलिस के मुताबिक, अनिल और राजू ने शुक्रवार की रात बड़े भाई अशोक से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद किया था। विवदा के बाद राजू ने बड़े भाई के साथ जमकर मारपीट की। फिर उसके शव को घर में रख फरार हो गए। थाटीपुर थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि प्रॉपर्टी के विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि अशोक प्रॉपर्टी के बिजनेस से जुड़ा था। उसका शहर के पॉश इलाके में बंगला था, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इसी बंगले के विवाद में हत्याकांड को अंजाम दिए जाने के संकेत पुलिस को मिले हैं।